
दोपहर लगभग ढाई बजे जब एमकॉम प्रीवियस के छात्र परीक्षा देने के लिए रोलनंबर पर लिखे सेंटर पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि परीक्षा शाखा द्वारा इस बारे में सेंटर को कोई जानकारी तक नहीं भेजी गई थी। परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी कॉलेज को सेंटर बनाया गया था। जब छात्रों ने इस बारे में कॉलेज प्रशासन से बात की तो उन्होंने छात्रों को परीक्षा शाखा से संपर्क करने की सलाह दी।
केयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लगभग 200 छात्र वीसी कार्यालय पहुंचे। अधिकारियों को जैसे ही इस बारे में भनक लगी तो आनन-फानन में परीक्षा के लिए केंद्र बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए।
वीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते विद्यार्थी।
वीसी आफिस पहुंचे छात्र तो मचा हड़कंप
आनन-फानन में निर्धारित किया नया सेंटर
दो घंटे बाद शुरू हो सकी परीक्षा