स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को विभिन्न जानकारी के लिए स्कूल स्तर पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान सदस्यों को उनके कार्यो के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक ने सभी जिला परियोजना संयोजकों को निर्देश जारी किए हैं। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक के क्रमांक-आरटीइ/88ए-8332-52 के तहत सभी जिला परियोजना संयोजकों को पत्र जारी किया है। इसमें निर्देश जारी किया गया है कि इस बार गर्मियों की छुट्टियों के दौरान जून माह में स्कूल स्तर पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके तहत स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों को उनके कार्यो के बारे में ट्रेनर अवगत कराएंगे। निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि सभी जिला परियोजना संयोजक इस प्रशिक्षण के लिए जून माह में कार्यक्रम का प्रस्ताव बनाए और इसकी सूचना सभी स्कूलों के मुखियाओं को भेजी जाए ताकि स्कूल मुखिया या अध्यापक एसएमसी के सदस्यों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान कर सके। इसके अलावा यह सूचना तिथि तथा केंद्र के अनुसार बनाकर निदेशालय को भेजी जााएगी।