रोजगार विभाग की ओर से बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार मुहैया करवाने के उद्देश्य से आयोजित मेले में साक्षात्कार से वंचित युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड के प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए 26 मई को प्रात: 9 बजे एक और अवसर प्रदान किया जा रहा है।
उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जी4एस सिक्योर सोल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड की भरती के लिए 15 मई को मेले का आयोजन किया गया था। कंपनी द्वारा इस रोजगार मेले में 97 नवयुवकों का चयन किया गया। जिन युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। युवाओं की अधिक उपलब्धता के कारण सिक्योरिटी गार्ड के लिए नौकरी के इच्छुक और युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि ऐसे नवयुवक जो किसी कारणवश 15 मई को साक्षात्कार देने से वंचित रह गए थे वे भी 26 को जिला रेडक्रॉस सोसायटी के कंप्यूटर सेंटर हॉल में अपना साक्षात्कार देकर प्रशिक्षण के लिए नियुक्ति पा सकते हैं।