सिरसा। जिला उपायुक्त डा. जे. गणेसन ने जिला के विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों से कहा है कि अपने शिक्षण संस्थानों में रैगिंग पर पूर्णतया: पाबंदी लगाने के उद्देश्य से एंटी रेगिंग कमेटियों का गठन करें। इसके साथ-साथ एंटी रैेगिंग स्कवायड भी बनाए, जो संस्थाओं में सब एंटी रैेगिंग कमेटियों का कार्य करेंगी।
वे शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में एंटी रैेगिंग कमेटी का गठन किया गया है जिसमें जिला उपायुक्त अध्यक्ष होंगे जबकि अतिरिक्त उपायुक्त कमेटी का सदस्य सचिव और जिला के पुलिस अधीक्षक सदस्य होंगे। इसके अलावा सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाएं काउंसलर भी नियुक्त करें जो समय-समय पर नए और वरिष्ठ छात्रों का ग्रुप बनाकर अनौपचारिक रूप से बातचीत करें। संस्थाओं को चाहिए कि वे नए और पुराने छात्रों के बीच में खुशनुमा माहौल बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करें। इस अवसर पर ऐलनाबाद के उपमंडलाधिकारी निखिल गजराज, सिरसा के डा. मुनीश नागपाल, डबवाली के सुभाष श्योराण, नगराधीश सतीश कुमार और शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि और प्राचार्या उपस्थित थे।