Friday, May 4, 2012

हुड्डा और भुक्कल से मिले पात्र अध्यापक

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पात्र अध्यापक संघ को आश्वासन दिया कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए पात्र अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा व महिला प्रदेशाध्यक्ष अर्चना सुहासिनी के नेतृत्व में चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल से मिला। मुख्यमंत्री के साथ बातचीत में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बिना पात्रता परीक्षा पास किए शिक्षकों को चार वर्ष के अनुभव आधार पर शिक्षक भर्ती में शामिल किया जाना पात्र अध्यापकों के साथ सरासर नाइंसाफी है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से कहा कि 6 मई को रोहतक में होने वाली बलिदान रैली को स्थगित नहीं किया जाएगा। रैली अपने निर्धारित समय व स्थान अनुसार ही होगी। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जब तक चार वर्ष का अनुभव रखने वाले सभी शिक्षकों को अध्यापक भर्ती में शामिल किए जाने वाले काले नियम को सरकार वापस नहीं लेगी तब तक उनका संघर्ष निरंतर जारी रहेगा। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सचिवालय में शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के साथ-साथ प्रदेश के केबिनेट मंत्रियों, राज्यमंत्रियों, मुख्य संसदीय सचिव के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें ज्ञापन भी सौंपे।


हुड्डा से मिले पात्र अध्यापक
 बिना पात्रता परीक्षा पास किए चार वर्ष का अनुभव रखने वाले सभी शिक्षकों को अध्यापक भर्ती में शामिल करने सहित कई मुद्दों पर वीरवार को पात्र अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिला। प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा एवं महिला प्रदेशाध्यक्ष अर्चना सुहासिनी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से कहा कि बिना पात्रता परीक्षा पास किए शिक्षकों को चार वर्ष के अनुभव के आधार पर शिक्षक भर्ती में शामिल किया जाना पात्र अध्यापकों के साथ सरासर नाइंसाफी है। प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि पात्र अध्यापकों के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। पात्र अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सचिवालय में शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के साथ मंत्रियों, मुख्य संसदीय सचिवों को ज्ञापन भी सौंपे।
इसी बीच पात्र अध्यापक संघ के सदस्यों ने कहा कि छह मई को रोहतक में होने वाली बलिदान रैली को स्थगित नहीं किया जाएगा। रैली अपने निर्धारित समय एवं स्थान पर ही होगी। प्रतिनिधिमंडल में प्रेम अहलावत, अनिल अहलावत, विजेंद्र लहरिया, जसबीर गुज्जर एवं सुनील यादव शामिल थे।