Showing posts with label PAS NEWS. Show all posts
Showing posts with label PAS NEWS. Show all posts

Monday, August 13, 2012

JBT Or TGT Ki Post Jalad Nikalne Ke Liye PAS Ne Kiya Pardarshan

जेबीटी और टीजीटी विषय के अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही देरी पर पात्र अध्यापकों में रोष है। इसके चलते रविवार को पात्र अध्यापक संघ ने शहर में मंडल स्तरीय प्रदर्शन किया। इसमें विभिन्न जिलों से आए पात्र अध्यापकों ने कमिश्नर के माध्यम से सीएम और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार ने 30 मार्च को न्यायालय में हल्फनामा देकर 322 दिन के अंदर रिक्तपड़े 30 हजार पदों पर भर्ती किए जाने की बात कही थी। सरकार ने पीजीटी के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तो शुरू कर दी है, लेकिन जेबीटी और टीजीटी के पद अभी भी खाली हैं

ये उठाईं मांगें

जेबीटी और सीएंडवी के रिक्तपदों का जल्द विज्ञापन जारी किया जाए।

भर्ती में सभी के सीधे साक्षात्कार लिए जाए।

सभी पदों पर भर्ती मैरिट के आधार पर की जाए।

शारीरिक विकलांग पदों के बैकलॉग का विज्ञापन जारी हो। 

Monday, July 23, 2012

जेबीटी, बीएड शिक्षकों के 20 हजार खाली पद भी भरे सरकार


प्रदेश सरकार का सबसे बड़ा दावा, हरियाणा को बनाया जाएगा शिक्षा का हब। हालांकि अभी तक के हालात और स्कूलों में छात्रों और अध्यापकों के अनुपात को देखकर ऐसा लगता है, मानों यह केवल दावा ही है। लेकिन हाल ही के दिनों में प्रदेश सरकार द्वारा 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्तर को सुधारने के उद्देश्य से प्रदेश में खाली पड़े 14216 पीजीटी पदों के लिए मांगे गए आवेदनों को देखने के बाद ऐसा लगने लगा है कि सरकार ने प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने में तेजी लानी शुरू कर दी है।
स्कूलों में रिक्त पड़े 14216 पदों के लिए पीजीटी भर्ती के लिए आवदेन मांगे गये थे। आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
सरकार द्वारा उच्च शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए की गई पहल के बाद अब हरियाणा पात्र अध्यापक संघ नेे भूपेंद्र सिंह हुड्डïा व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल से रविवार को चंडीगढ़ में मुलाकात कर प्रदेश के स्कूलों में रिक्त पड़े करीब 20 हजार जेबीटी और बीएड पदों को भी जल्द भरे जाने की मांग की है। संघ का कहना था कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को मजबूती देने के लिए सरकार को चाहिए कि वो मिडल तक के शिक्षा स्तर में सुधार लाए। ऐसे में सुधार तब ही संभव है जब प्रदेशभर के स्कूलों में रिक्त पड़े जेबीटी और बीएड के पदों को सरकार भरेगी।

Tuesday, May 15, 2012

PAS NE SURU KIYA SHIKSHA SADAN PAR AMARAN AN - SHAN ( ARCHANA SUHASINI PAS SATHIO KE SATH ANDOLAN PR BAITHI H )

Monday, May 14, 2012

PATAR ADHYAPKO KA AAMARAN AN SHAN KA ELAN

पात्र अध्यापक कल से करेंगे अनशन

नियमित अध्यापकों की भर्ती में चार वर्ष के अनुभव पर पात्रता परीक्षा से छूट के विरोध में पात्र अध्यापक मंगलवार से शिक्षा निदेशालय पर आमरण अनशन शुरू करेंगे। भर्ती के संबंध में बनाए गए नए सेवा नियमों पर विवाद जारी है। जहां पहले सरकार ने पांच वर्ष के अनुबंध पर शिक्षकों को भर्ती करने का निर्णय लिया था, वहीं बाद में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ व अन्य शिक्षक संगठनों के विरोध के बाद उस निर्णय को रद्द कर नियमित आधार पर ही नियुक्तियां करने का फैसला लिया गया है। प्रदेश में पहले से ही एक लाख से ज्यादा पात्रता परीक्षा पास युवाओं के होने के बावजूद सरकार द्वारा चार साल के अनुभव वाले अध्यापकों को पात्रता परीक्षा से छूट देने के निर्णय पर सरकार व अधिकारियों को इस निर्णय पर सफाई देना भारी पड़ रहा है। पात्र अध्यापक संघ की महिला विंग की अध्यक्ष अर्चना सुहासिनी ने कहा कि सरकार ने अतिथि अध्यापकों को अंदर खाते एडजस्ट करने के लिए ही पात्रता परीक्षा से छूट देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि पात्र अध्यापक संघ

Monday, May 7, 2012

PATAR BALIDAN RALLY ME PATRO KO JABRAN GIRFTAR KIYA

1000 पात्र अध्यापकों ने दी गिरफ्तारी

पात्र अध्यापकों द्वारा सेक्टर 6 में निकाली गई बलिदान रैली स्थल पर जमकर बवाल हुआ। पुलिस और पात्र अध्यापकों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। बार बार नहीं समझाने के बाद जब अध्यापक नहीं माने तो पुलिस ने करीब 1000 पात्र अध्यापकों को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले, जब एसपी विवेक शर्मा और एडीसी आरसी बिधान ने प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना सुहासिनी को बुलाकर उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया तो इसका कोई असर न होते देख एसपी विवेक शर्मा ने फौरन गिरफ्तारी के आदेश दे दिए। 

सभी अध्यापकों को हरियाणा रोडवेज की बसों में जबरन बैठाया गया। इस दौरान सभी अध्यापक प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। 

अध्यापकों को बसों में बैठाकर अलग-अलग थानों में भेज दिया गया। सुखपुरा चौक स्थित सदर थाने में कुछ अध्यापकों को लाया गया। मौके की स्थिति को भांपते हुए सुबह से ही बस अड्डे से लेकर सेक्टर 6 तक पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ तैनात रहा। वहीं शाम के पांच बजे तक सेक्टर 6 पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। 

आत्मदाह के लिए बढ़े तो धरे बलिदान दिवस रैली में पात्र अध्यापक और पुलिस में झड़प


 पात्र अध्यापक बलिदान रैली को समाप्त कर सेक्टर-छह स्थित रैली स्थल से बाहर निकले तो पुलिस व पात्र अध्यापकों के बीच झड़प हो गई। भारी पुलिस बल ने सभी पात्र अध्यापकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पहले से ही रैली स्थल के बाहर रोडवेज की बसों सहित अन्य पुख्ता प्रबंध कर रखे थे। प्रशासन का कहना था कि पात्र अध्यापकों के पास सिर्फ रैली की अनुमति थी न कि प्रदर्शन करने की।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को सेक्टर-छह स्थित रैली स्थल पर पात्र अध्यापक एकत्रित हुए। बलिदान दिवस के रुप में रैली आयोजित की। रैली को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि अब उनका भविष्य अधंकार में जा चुका है, क्योंकि सरकार ने उनके साथ कोई न्याय नहीं किया। सरकार बार-बार गेस्ट टीचरों को ही बढ़ावा दे रही है। यहां तक कि गेस्ट टीचरों को बचाने के लिए कोर्ट के फैसले तक की अवमानना की है। अब आर-पार की लड़ाई का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि जो लगातार चार बार पात्रता परीक्षा में बैठकर इसे पास नहीं कर पाए, उन्हें अध्यापक लगाकर सरकार हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था का जनाजा निकालने की तैयारी कर रही है। ये हरियाणा की जनता के लिए शुभ संकेत नहीं है।

Saturday, May 5, 2012

सांसदों के घरों पर सौंपे ज्ञापन


रोहतक में छह मई को होने वाली पात्र अध्यापक बलिदान रैली की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मधुबन पार्क में पात्र अध्यापकों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान पवन कुमार ने की। बैठक के बाद पात्र अध्यापकों ने संघ की महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष अर्चना सुहासिनी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, हिसार के सांसद कुलदीप बिश्नोई, राज्य सभा सांसद रणबीर गंगवा, विधायक संपत सिंह, विधायक सावित्री जिंदल, रामनिवास घोड़ेला व इनेलो के विधायक अजय सिंह

Friday, May 4, 2012

हुड्डा और भुक्कल से मिले पात्र अध्यापक

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पात्र अध्यापक संघ को आश्वासन दिया कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए पात्र अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा व महिला प्रदेशाध्यक्ष अर्चना सुहासिनी के नेतृत्व में चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल से मिला। मुख्यमंत्री के साथ बातचीत में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बिना पात्रता परीक्षा पास किए शिक्षकों को चार वर्ष के अनुभव आधार पर शिक्षक भर्ती में शामिल किया जाना पात्र अध्यापकों के साथ सरासर नाइंसाफी है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से कहा कि 6 मई को रोहतक में होने वाली बलिदान रैली को स्थगित नहीं किया जाएगा। रैली अपने निर्धारित समय व स्थान अनुसार ही होगी। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जब तक चार वर्ष का अनुभव रखने वाले सभी शिक्षकों को अध्यापक भर्ती में शामिल किए जाने वाले काले नियम को सरकार वापस नहीं लेगी तब तक उनका संघर्ष निरंतर जारी रहेगा। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सचिवालय में शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के साथ-साथ प्रदेश के केबिनेट मंत्रियों, राज्यमंत्रियों, मुख्य संसदीय सचिव के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें ज्ञापन भी सौंपे।

Tuesday, May 1, 2012

पात्र अध्यापकों ने दी आत्मदाह की चेतावनी


नियमित भर्ती की बाट जोह रहे पात्र अध्यापकों ने अब आर-पार की लड़ाई शुरू करते हुए मोर्चा खोल दिया है। पात्र अध्यापकों ने 6 मई को रोहतक में बलिदान रैली के बाद आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। वहीं 2 से 5 मई तक पात्र अध्यापक प्रदेश के सभी विधायकों, सांसदों व मंत्रियों को ज्ञापन भी देंगे।

6 मई को आत्मदाह की चेतावनी


रोहतक। सरकार की वादाखिलाफी और नई शिक्षक भर्ती नियम के विरोध में अब पात्र अध्यापक एक मई की बजाए छह मई को राजीव गांधी स्टेडियम में सामूहिक आत्मदाह करेंगे। दो से पांच मई तक प्रदेश के सभी विधायकों, मंत्रियों और सांसदों के निवास स्थान पर जाकर आत्मदाह के कारण बताएंगे। सोमवार को पात्र अध्यापक संघ की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। पत्रकारों से बातचीत में संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि जो लगातार चार बार पात्रता परीक्षा में बैठकर इसे पास नहीं कर पाए उनको अध्यापक लगाकर सरकार हरियाणा शिक्षा व्यवस्था का जनाजा निकालने की तैयारी कर रही है। ये हरियाणा की जनता के लिए शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक मई की रैली करने की अनुमति नहीं दी, जिसके कारण उनको रैली

Monday, April 30, 2012

पात्र शिक्षक नहीं दिखा पाए काले झंडे

अध्यापक भर्ती के नए सेवा नियमों के विरोध स्वरूप पात्र अध्यापक संघ द्वारा मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को काले झंडे दिखाने का कार्यक्रम एक बार फिर नाकाम रहा। सीएम रविवार को प्रोफेसर छत्रपाल के आवास पर शोक व्यक्त करने के लिए आए हुए थे। पात्र अध्यापकों की योजना थी कि फव्वारा चौक से निकलते समय उन्हें

Sunday, April 29, 2012

PATRA ADHYAPAK E.M. SE MILE

पात्र अध्यापकों ने दी सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी

पात्र अध्यापक संघ की एक बैठक जिला प्रधान पवन चमारखेड़ा व ब्लॉक अध्यक्ष नवीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सरकार द्वारा अध्यापकों की भर्ती में चार साल का अनुभव रखने वाले अन्य अध्यापकों को भी भर्ती में शामिल करने का निर्णय प्रदेश के एक लाख 20 हजार पात्र अध्यापकों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।

पात्र अध्यापकों ने जताया छूट पर विरोध

नियमित अध्यापक भर्ती में चार वर्ष के अनुभव वाले शिक्षकों को पात्रता परीक्षा से छूट देने के निर्णय के खिलाफ पात्र अध्यापकों ने शनिवार को शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल से उनके आवास पर मुलाकात की और कड़ा विरोध जताया। उन्होंने पात्रता से छूट संबंधी निर्णय वापस लेने की मांग की। शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगी। बैठक के उपरांत पात्र अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि अगर सरकार द्वारा निर्णय वापस नहीं लिया गया तो पात्र अध्यापकों के समक्ष आत्मबलिदान के सिवाय कोई चारा नहीं होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि 1 मई को प्रदेश के हजारों पात्र अध्यापक रोहतक में सामूहिक आत्मदाह कर लेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार

Saturday, April 28, 2012

'रोहतक में आत्मदाह करेंगे पात्र शिक्षक'

पात्र अध्यापक संघ हरियाणा की महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष अर्चना सुहासिनी ने कहा कि पात्र अध्यापक एक मई पर रोहतक में स्थित रणबीर सिंह हुड्डा स्मृति स्थल के समक्ष सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे। एक बयान में उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षक भर्ती के लिए बिना पात्रता परीक्षा पास किए चार वर्ष का अनुभव रखने वाले शिक्षकों को शामिल करने का निर्णय लिया है। 

कोर्ट भी नियमित शिक्षकों की भर्ती में पात्रता परीक्षा में छूट के निर्णय को पूर्व में असंवैधानिक ठहरा चुकी हैं। लेकिन सरकार इस तरह के फैसले से सीधे रूप से अतिथि अध्यापकों को फायदा पहुंचाना चाहती है।

Wednesday, April 25, 2012

शिक्षकों ने दी कांग्रेस के बहिष्कार की चेतावनी


हरियाणा सरकार द्वारा चार साल के अनुभव वाले सभी शिक्षकों को बिना पात्रता परीक्षा पास किए शिक्षक भर्ती में शामिल करने का फैसला सरकार के गले की फांस बनता दिख रहा है। जहां पात्र अध्यापक सरकार के इस निर्णय के विरोध में बिफरे हुए हैं वहीं अतिथि अध्यापक भी सरकार के निर्णय को खारिज कर चुके हैं। दरअसल, पात्र अध्यापकों को लगता है कि सरकार ने उनके साथ धोखा किया है और बिना पात्रता पास किए अनुभव वाले लाखों उम्मीदवार उनकी नियुक्ति के अवसरों पर कुठाराघात करेंगे।
वहीं दूसरी ओर अतिथि अध्यापक भी छूट की नीति पर नाखुश हैं। उनका मानना है कि लाखों की संख्या में आवेदक होने की स्थिति में भर्ती हेतु अपरिहार्य स्क्रीङ्क्षनग टैस्ट में वे तो पहले ही दौर में बाहर हो जाएंगे। उनकी एकमुश्त मांग है कि सरकार उन्हें कोई नीति बनाकर सीधा नियमित ही कर दे। हालांकि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा वर्ष 2006 में उमा देवी बनाम कर्नाटक सरकार मामले में दिए गए फैसले के मद्देनज़र इसकी संभावना न के बराबर है।

Thursday, April 19, 2012

राहुल के दरबार में पहुंचे पात्र अध्यापक

 प्रदेश के पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले भावी अध्यापक कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के दरबार में पहुंच गए हैं। पात्र अध्यापक संघ के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात कर न केवल शिक्षक भर्ती नियम में बदलाव पर आपत्ति जताई है, बल्कि पात्र अध्यापकों के साथ न्याय नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की प्रतिबद्धता भी जाहिर कर दी है। पात्र अध्यापकों ने बृहस्पतिवार से पंचकूला स्थित शिक्षा सदन के बाहर धरना शुरू करने का एलान किया है। हरियाणा पात्र अध्यापक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा और महिला विंग की प्रधान अर्चना सुभाषिनी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार सुबह दस बजे राहुल गांधी से मुलाकात की।

Wednesday, April 18, 2012

PAS 19 APRIL SE SHIKSHA SADAN ME NIKALEGA PATRTA KI ARTHI


‎19 April se Shiksha Sadan Panchkula k bahar PATRTA ki ARTHI rakh kr sok mnayenge And lgatar 10 din prdrsn jari rakhenge,Protest ki Permission mil gyi h.so 
NCTE  Secretary  Vikram Sahay  ne PAS ko mtng me diya aaswasn ki NCTE ab TET Exemption mamle pr turnt karwai kregi,Sbne PAS k pks ko sahi btaya,KAL 18 April ko subah Rahul Gandhi k sath meeting fix h,Lets see wt he says on this issue.Rajender Sharma,9812047896frnds be there