चार वर्ष के अनुभव के आधार पर ही पात्रता से छूट देने की सरकार की अन्यायपूर्ण नीति के विरोध में पात्र अध्यापक संघ हरियाणा ने पात्र अध्यापकों के साथ एक जनसंपर्क अभियान चलाया है। गुरुवार को संघ के सदस्यों ने समालखा के पात्र अध्यापकों से मिलकर सरकार की गलत नीति के खिलाफ खड़ा होने की अपील की।
संघ के प्रधान राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार हरियाणा को शिक्षा हब बनाने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर पात्रता परीक्षा को चार वर्ष के अनुभव के बराबर मान रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके सरकार ने पात्रता परीक्षा पास अध्यापकों के हितों के साथ विश्वासघात किया है। जिसे किसी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने चार वर्ष के अनुभव सहित अन्य शर्तें वापस नहीं लेती है तो पात्र अध्यापक संघ आंदोलन करने के साथ साथ न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर हो जाएंगे।
संघ के प्रधान राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार हरियाणा को शिक्षा हब बनाने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर पात्रता परीक्षा को चार वर्ष के अनुभव के बराबर मान रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके सरकार ने पात्रता परीक्षा पास अध्यापकों के हितों के साथ विश्वासघात किया है। जिसे किसी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने चार वर्ष के अनुभव सहित अन्य शर्तें वापस नहीं लेती है तो पात्र अध्यापक संघ आंदोलन करने के साथ साथ न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर हो जाएंगे।
0 comments
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.