Sunday, April 29, 2012

पात्र अध्यापकों ने दी सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी

पात्र अध्यापक संघ की एक बैठक जिला प्रधान पवन चमारखेड़ा व ब्लॉक अध्यक्ष नवीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सरकार द्वारा अध्यापकों की भर्ती में चार साल का अनुभव रखने वाले अन्य अध्यापकों को भी भर्ती में शामिल करने का निर्णय प्रदेश के एक लाख 20 हजार पात्र अध्यापकों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।
जिला प्रधान ने कहा कि फर्जी अनुभव बनवाने वालों की प्राइवेट विद्यालयों के पास लाइन लगी हुई है लेकिन पात्र अध्यापक संघ सरकार की इस कुटिल चाल को कभी कामयाब नहीं होने देगा और 1 मई को रोहतक में चौ. रणबीर सिंह हुड्डा की समाधि स्थल पर विशाल रैली आयोजित करके सामूहिक आत्मदाह करेंगे। बैठक में विजय सोनी, कुलदीप गुगन, घनश्याम पानू, कंचन, सुशीला, कोमल, होशियार सिंह, अजय सैनी, उम्मीद सिंह, कपिल मलिक, विनोद मलिक, अमरजीत सिंह, कृष्ण गुर्जर, सुनीता राणा, संदीप सोरखी आदि उपस्थित थे।