Monday, August 13, 2012

JBT Or TGT Ki Post Jalad Nikalne Ke Liye PAS Ne Kiya Pardarshan

जेबीटी और टीजीटी विषय के अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही देरी पर पात्र अध्यापकों में रोष है। इसके चलते रविवार को पात्र अध्यापक संघ ने शहर में मंडल स्तरीय प्रदर्शन किया। इसमें विभिन्न जिलों से आए पात्र अध्यापकों ने कमिश्नर के माध्यम से सीएम और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार ने 30 मार्च को न्यायालय में हल्फनामा देकर 322 दिन के अंदर रिक्तपड़े 30 हजार पदों पर भर्ती किए जाने की बात कही थी। सरकार ने पीजीटी के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तो शुरू कर दी है, लेकिन जेबीटी और टीजीटी के पद अभी भी खाली हैं

ये उठाईं मांगें

जेबीटी और सीएंडवी के रिक्तपदों का जल्द विज्ञापन जारी किया जाए।

भर्ती में सभी के सीधे साक्षात्कार लिए जाए।

सभी पदों पर भर्ती मैरिट के आधार पर की जाए।

शारीरिक विकलांग पदों के बैकलॉग का विज्ञापन जारी हो। 

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.