अध्यापक संघ के ब्लाक प्रधान मा. उमराव सिंह ने सरकार द्वारा शिक्षकों की नई भर्ती में अपनाए जाने वाले नियमों की कडे़ शब्दों में निंदा की हैं। मास्टर सिंह ने कहा कि सरकार नई भर्ती के दौरान शिक्षकों को केवल बेसिक पे पर रखने का मन बना रही है जो कि सरासर गलत नियम हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने ऐसा किया तो इसका पूरजोर विरोध किया जाएगा। ब्लाक प्रधान ने सरकार के उस आदेश की भी आलोचना की जिसमें सरकार ने पदोन्नति के लिए शिक्षकों को पात्रता परीक्षा पास करने की बात कही हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार नई भर्ती में उन शिक्षकों को लेने बात कर रही है जो शिक्षक पांच साल का अनुभव रखते हैं और दूसरी तरफ जो लंबे समय से सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे है उनके लिए पात्रता लागू कर रही हैं।