Saturday, April 14, 2012

बीच सत्र में बदल सकेंगे कॉलेज

 किसी पढ़ाई का पाठ्यक्रम पूरा हुए बगैर ही जरूरत पड़ने पर छात्रों को बाकी की पढ़ाई दूसरे विश्वविद्यालयों से पूरी कराने की छूट पर सरकार काफी गंभीर है। इसके लिए वह हर हाल में सभी विश्वविद्यालयों में सेमेस्टर प्रणाली को लागू करना चाहती है। कई राज्य सरकारों ने भी इस पर सहमति जताई है। लिहाजा छात्रों को अपनी पहले की पढ़ाई के ग्रेड या अंकों (क्रेडिट ट्रांसफर) के साथ दूसरे विश्वविद्यालयों में दाखिले के तौर-तरीकों को तय करने के लिए केंद्र ने एक कमेटी भी गठित कर दी है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने राज्यों के उच्च और तकनीकी शिक्षा सचिवों के साथ शुक्रवार को यहां हुई बैठक में इस कमेटी का एलान किया।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.