शहर को नए शैक्षणिक सत्र से एक और डिग्री कॉलेज मिलेगा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ने जेसीडी में नया डिग्री कॉलेज खोलने की मंजूरी दे दी है। इस कालेज में तीनों संकायों में विभिन्न विषयों में 720 सीटें होंगी। इसी सत्र से नए कॉलेज में कक्षाएं लगेंगी। नए कॉलेज का नाम जननायक चौधरी देवीलाल मेमोरियल कॉलेज होगा। राज्य सरकार ने इसे प्रारंभ करने की मंजूरी पहले दे दी थी। 12 अप्रैल को चौधरी देवीलाल विवि ने कॉलेज को हरी झंडी दे दी। कॉलेज में लड़के एवं लड़कियां मेरिट के आधार पर प्रवेश ले सकेंगे। विद्यापीठ की प्रबंध निदेशक डॉ. शमीम शर्मा ने बताया कि डिग्री कॉलेज के लिए स्टाफ की नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है। 15 जून से प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जहां इससे पूर्व जेसीडी विद्यापीठ में बेहतर तकनीकी शिक्षा प्रदान की जाती थी। अब सिरसा जिले एवं आसपास के विद्यार्थियों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। के लिए अब आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस की शिक्षा हासिल करने का रास्ता भी साफ हो गया है।
0 comments
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.