गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के एकेडमिक स्टाफ कॉलेज को राष्ट्रीय प्रत्यापन एवं मूल्यांकन परिषद, बंगलौर ने देशभर में प्रथम स्थान दिया है। विवि ने जेएनयू, बनारस यूनिवर्सिटी जैसी देश की 65 विश्वविद्यालयों को पीछे छोड़ते हुए यह कारनामा किया हैं।
राष्ट्रीय प्रत्यापन एवं मूल्यांकन परिषद ने अपनी ताजा जारी की गई रैंकिंग रिर्पोट में जीजेयू के एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज को 100 में से 71 अंक दिए है। दूसरे स्थान पर 67 अंकों के साथ यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, राजस्थान तथा तीसरे स्थान पर 65 अंकों के साथ नॉर्थ इस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी, मेघालय रही। जनवरी और फरवरी महीने में नेक की टीम की तीन सदस्यीय कमेटी ने जीजेयू के एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज का दौरा किया था। उन्होंने अपने पांच मानकों के आधार पर सारी जांच की। उन्होंने एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज की लीडरशिप और गवर्नेंस की सबसे ज्यादा सराहना की। जांच में करिकुलम आस्पेक्ट प्रोग्राम ऑर्गनाइजेशन, डिलिवरी एंड एक्सटेंशन, इंफ्रा स्ट्रेक्चर एंड लर्निंग रिसोर्सेज, लीडरशिप गवर्नेस एंड फंक्शन एफिशिएंसी, मैनेजमेंट इंफॉरमेशन सिस्टम आदि शामिल होते हैं।
नेक की रिपोर्ट में प्रथम आने पर एकेडमिक स्टॉफ कालेज के सदस्यों के साथ कुलपति डॉ. एमएल रंगा ,रजिस्ट्रार आर एस जागलान, डॉ. नरसी बिश्नोई।
राष्ट्रीय प्रत्यापन एवं मूल्यांकन परिषद ने अपनी ताजा जारी की गई रैंकिंग रिर्पोट में जीजेयू के एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज को 100 में से 71 अंक दिए है। दूसरे स्थान पर 67 अंकों के साथ यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, राजस्थान तथा तीसरे स्थान पर 65 अंकों के साथ नॉर्थ इस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी, मेघालय रही। जनवरी और फरवरी महीने में नेक की टीम की तीन सदस्यीय कमेटी ने जीजेयू के एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज का दौरा किया था। उन्होंने अपने पांच मानकों के आधार पर सारी जांच की। उन्होंने एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज की लीडरशिप और गवर्नेंस की सबसे ज्यादा सराहना की। जांच में करिकुलम आस्पेक्ट प्रोग्राम ऑर्गनाइजेशन, डिलिवरी एंड एक्सटेंशन, इंफ्रा स्ट्रेक्चर एंड लर्निंग रिसोर्सेज, लीडरशिप गवर्नेस एंड फंक्शन एफिशिएंसी, मैनेजमेंट इंफॉरमेशन सिस्टम आदि शामिल होते हैं।
नेक की रिपोर्ट में प्रथम आने पर एकेडमिक स्टॉफ कालेज के सदस्यों के साथ कुलपति डॉ. एमएल रंगा ,रजिस्ट्रार आर एस जागलान, डॉ. नरसी बिश्नोई।
0 comments
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.