Monday, August 13, 2012

CTET Ke Liye Banaye Gaye Suvidha Center,

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों को अब ऑन लाइन आवेदन करने में परेशानी नहीं होगी। अवकाश के दिनों को छोड़कर इन केंद्रों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि (31 अगस्त) तक इंटरनेट सहित हर सुविधा नि:शुल्क मुहैया कराई जाएगी। सीटेट के लिए अभी तक ऑनलाइन और मैनुअल दोनों प्रकार से फार्म भरे जाते रहे हैं। इसके चलते अगर किसी अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर या इंटरनेट जैसी सुविधा नहीं होती थी, तो वे मैनुअल आवेदन कर सकते थे। लेकिन इस बार सीबीएसई ने मैनुअल आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी है। इसलिए अभ्यर्थी के समक्ष ऑन लाइन आवेदन करना ही एकमात्र विकल्प है। इससे अभ्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बोर्ड ने नौ सुविधा केंद्रों को नामांकित किया है।

जिला सुविधा केंद्र

हिसार विद्या देवी जिंदल स्कूल

सिरसा डीएवी पब्लिक स्कूल, बरनाला रोड

अंबाला डीएवी सीनियर सेकंडरी स्कूल, जगाधरी गेट

फरीदाबाद डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 14

करनाल टैगोर बाल निकेतन सीनियर सेकंडरी स्कूल

कुरुक्षेत्र गीता निकेतन आवासीय विद्यालय, सालरपुर रोड

रोहतक डीएवी पब्लिक स्कूल, दिल्ली रोड

गुडग़ांव डीपीएस, मारूति कुंज, भौंडसी

पानीपत डीपीएस, 77 मिल स्टोन जीटी रोड 

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.