पंचकूला। सेक्टर-5 स्थित शिक्षा सदन के बाहर
अनशन के दौरान कुछ पात्र अध्यापक स्वास्थ्य बिगड़ने के बावजूद अनशन पर डटे
रहे। अनशन कर्मियों को समर्थन देने के लिए शाम को भारतीय शिवसेना के
राष्ट्रीय अध्यक्ष हरकेश शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने पात्र अध्यापकों को
अपना समर्थन देते हुए कहा कि वह हमेशा उनके साथ हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष
राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि अनशन में 21 पात्र अध्यापकों ने हिस्सा लिया
है, जिनकी संख्या निरंतर बढ़ रही है। जब तक सरकार नए भर्ती नियम को वापस
नहीं लेती तब तक वह अनशन पर बैठे रहेंगे।
प्रवक्ता प्रेम अहलावत ने बताया कि सिर्फ चार साल के शैक्षणिक अनुभव के
आधार पर पात्रता परीक्षा में छूट देना एक लाख पात्र अध्यापकों के साथ धोखा
है। मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए पात्र अध्यापक
संघ की ओर से यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर अर्चना सुहासिनी, जसबीर सुहासिनी, जसबीर गुर्जर, पवन हिसार व रविंद्र शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।
संघ की ओर से यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर अर्चना सुहासिनी, जसबीर सुहासिनी, जसबीर गुर्जर, पवन हिसार व रविंद्र शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।