Saturday, May 19, 2012

स्कूल प्रबंध समितियों का प्रशिक्षण शिविर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय न्योली कलां में शुक्रवार को स्कूल प्रबंध समितियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। स्कूल के प्रिंसीपल सज्जन कुमार के निर्देशन में एबीआरसी राजेंद्र सैनी की अध्यक्षता में शिविर को लगाया गया। उद्घाटन सरपंच बलजीत व शिक्षाविद गुगनराम गोदारा ने किया। इस मौके पर टे्रनर डॉ. सुनील धतरवाल, मुख्याध्यापक रामभगत, शशीबाला, उषा रानी, शकुंतला देवी, चंद्रलाल, अमर सिंह, नरेंद्र, ओमप्रकाश, देवीलाल, सुषमा, रमेश, रोजी, दर्शन कौर आदि थे।