Thursday, May 3, 2012

दाखिले के लिए बीईओ को सौंपी जिम्मेदारी

आरोही मॉडल स्कूलों में एडमिशन के लिए अब संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी जिम्मेवार होंगे। जिला शिक्षा विभाग ने इन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि संबंधित स्कूलों के छात्रों को आरोही मॉडल स्कूलों में एडमिशन के लिए प्रोत्साहित करें। यह निर्णय इन स्कूलों के प्रति छात्रों के घटते रुझान को देखते हुए लिया है।

उकलाना स्थित मॉडल स्कूल के अलावा जिले के पांच अन्य मॉडल स्कूलों को इस बार एडमिशन के लिए छात्र नहीं मिल रहे। विभाग की ओर से करीब एक सप्ताह पहले घोषित किए प्रवेश परीक्षा परिणाम के आधार पर इन स्कूलों में एक एक सेक्शन भी नहीं बन पाया। इसलिए विभाग ने खाली सीटों पर 11 मई को दोबारा प्रवेश परीक्षा लेने का फैसला लिया है। इन स्कूलों में एडमिशन के लिए छात्र तैयार ही नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि इस बार भी प्रवेश परीक्षा में कम छात्र ही बैठेंगे।



जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना देवी बताती हैं कि छात्रों को इन स्कूलों में एडमिशन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए संबंधित बीईओ की जिम्मेवारी तय की है। एक बार सत्र शुरू होने के बाद छात्रों को बिना प्रवेश परीक्षा के इन स्कूलों में एडमिशन नहीं दिया जा सकेगा। इसलिए संबंधित अधिकारी अधिक से अधिक छात्रों को इस प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करेंगे। अगर परीक्षा में स्वीकृत सीटों के अनुरूप छात्र सफल होते हैं तो एक एक सेक्शन बनाकर कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।