यूनिवर्सिटी व कालेज में स्टूडेंट्स को एडमिशन फॉर्म के साथ अब मतदाता पंजीकरण फार्म भरना भी अनिवार्य होगा। एडमिशन फॉर्म के साथ स्टूडेंट्स को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फार्म नंबर छह दिया जाएगा। इसे भरना उन स्टूडेंट्स के लिए आवश्यक होगा जिन्होंने पात्रता के बावजूद कॉलेज व यूनिवर्सिटी पहुंचने तक भी वोटर आई कार्ड नहीं बनाया है।
निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में सौ फीसदी पंजीकरण को सुनिश्चित करवाने को कहा है। इसी के मद्देनजर सभी शिक्षण संस्थानों को पंजीकरण में सहयोग करने के उद्देश्य से उक्त निर्देश जारी किए हैं। इनमें तीन यूनिवर्सिटीज सहित कुल 37 शिक्षण संस्थान शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने स्तर पर यह पहल की है ताकि युवा वर्ग अपने मत के अधिकार की कीमत को समझे और अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करें। सभी सात निर्वाचन क्षेत्रों में तीन यूनिवर्सिटीज सहित 37 सरकारी व गैर सरकारी कॉलेज हैं। इनमें आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र के पांच, उकलाना के तीन, नारनौंद का एक, हांसी के छह, बरवाला के छह, हिसार के आठ और नलवा निर्वाचन क्षेत्र के आठ शिक्षण संस्थान शामिल हैं।
इस फॉर्म में मतदाता से संबंधित सभी तरह की जानकारियां स्वयं हस्ताक्षरित है। नाम, जन्म स्थान, तारीख से लेकर शैक्षणिक योग्यता व व्यवसाय संबंधी जानकारियां भी उपलब्ध करानी होती है। इसके अलावा फार्म के साथ स्टूडेंट्स को दो पासपोर्ट साइज फोटो, अभिभावकों के मतदाता पहचान पत्र की फोटो कॉपी के अलावा स्थाई पहचान पत्र की फोटो कॉपी उपलब्ध करानी होगी। इसके बाद फार्म को संबंधित क्षेत्र के चुनाव अधिकारी के कार्यालय पहुंचाना होता है। कार्यालय से फार्म में दी गई जानकारियों की सत्यता जांचने के बाद वोटर आई कार्ड ईशू कर पात्र व्यक्ति तक उनके द्वारा उपलब्ध करवाए गए पते पर पहुंचा दिए जाते हैं।
निर्वाचन क्षेत्र पात्र वोटर
आदमपुर 7329
उकलाना 3963
नारनौंद 4706
हांसी 7581
बरवाला 7308
हिसार 3950
नलवा 637
कुल 38474
॥इन निर्देशों का सिर्फ एक ही उद्देश्य है और वह है सभी पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची से जोडऩा। शिक्षण संस्थान पंजीकरण की इस मुहिम में बड़े स्तर पर सहयोग कर सकते हैं। यह अभियान युवाओं के लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन की तरह है। प्रजातंत्र में प्रत्येक नागरिक के मत का अहम योगदान होता है, जिसे समझते हुए युवाओं को चाहिए कि वे अपने इस अधिकार को हासिल करने के लिए आगे आए और अपना वोटर आई कार्ड बनवाएं।ञ्जञ्ज रामनिवास. तहसीलदार चुनाव एवं जिला चुनाव अधिकारी।
जिले में 38 हजार 474 पात्र महिलाओं व पुरुषों ने अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं करवाए हैं। इनमें महिलाओं की संख्या 29 हजार 687 हैं जबकि पात्र पुरुषों की संख्या महिलाओं से कई गुणा कम आठ हजार 787 हैं।
निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में सौ फीसदी पंजीकरण को सुनिश्चित करवाने को कहा है। इसी के मद्देनजर सभी शिक्षण संस्थानों को पंजीकरण में सहयोग करने के उद्देश्य से उक्त निर्देश जारी किए हैं। इनमें तीन यूनिवर्सिटीज सहित कुल 37 शिक्षण संस्थान शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने स्तर पर यह पहल की है ताकि युवा वर्ग अपने मत के अधिकार की कीमत को समझे और अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करें। सभी सात निर्वाचन क्षेत्रों में तीन यूनिवर्सिटीज सहित 37 सरकारी व गैर सरकारी कॉलेज हैं। इनमें आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र के पांच, उकलाना के तीन, नारनौंद का एक, हांसी के छह, बरवाला के छह, हिसार के आठ और नलवा निर्वाचन क्षेत्र के आठ शिक्षण संस्थान शामिल हैं।
इस फॉर्म में मतदाता से संबंधित सभी तरह की जानकारियां स्वयं हस्ताक्षरित है। नाम, जन्म स्थान, तारीख से लेकर शैक्षणिक योग्यता व व्यवसाय संबंधी जानकारियां भी उपलब्ध करानी होती है। इसके अलावा फार्म के साथ स्टूडेंट्स को दो पासपोर्ट साइज फोटो, अभिभावकों के मतदाता पहचान पत्र की फोटो कॉपी के अलावा स्थाई पहचान पत्र की फोटो कॉपी उपलब्ध करानी होगी। इसके बाद फार्म को संबंधित क्षेत्र के चुनाव अधिकारी के कार्यालय पहुंचाना होता है। कार्यालय से फार्म में दी गई जानकारियों की सत्यता जांचने के बाद वोटर आई कार्ड ईशू कर पात्र व्यक्ति तक उनके द्वारा उपलब्ध करवाए गए पते पर पहुंचा दिए जाते हैं।
निर्वाचन क्षेत्र पात्र वोटर
आदमपुर 7329
उकलाना 3963
नारनौंद 4706
हांसी 7581
बरवाला 7308
हिसार 3950
नलवा 637
कुल 38474
॥इन निर्देशों का सिर्फ एक ही उद्देश्य है और वह है सभी पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची से जोडऩा। शिक्षण संस्थान पंजीकरण की इस मुहिम में बड़े स्तर पर सहयोग कर सकते हैं। यह अभियान युवाओं के लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन की तरह है। प्रजातंत्र में प्रत्येक नागरिक के मत का अहम योगदान होता है, जिसे समझते हुए युवाओं को चाहिए कि वे अपने इस अधिकार को हासिल करने के लिए आगे आए और अपना वोटर आई कार्ड बनवाएं।ञ्जञ्ज रामनिवास. तहसीलदार चुनाव एवं जिला चुनाव अधिकारी।
जिले में 38 हजार 474 पात्र महिलाओं व पुरुषों ने अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं करवाए हैं। इनमें महिलाओं की संख्या 29 हजार 687 हैं जबकि पात्र पुरुषों की संख्या महिलाओं से कई गुणा कम आठ हजार 787 हैं।