Sunday, May 6, 2012

टीजीटी परीक्षा पर विद्यार्थी परेशान

 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित टीजीटी की परीक्षा में विद्यार्थियों को भेजे प्रवेश कार्ड में एक नया कारनामा कर दिखाया है। बोर्ड द्वारा भेजे प्रवेश पत्र में उनकी परीक्षा की तिथि 12 मई 2012 दर्शाई गई है, जबकि उस पर दिन रविवार दिखाया गया है। देश भर के कलेंडर देखने पर भी किसी भी कलेंडर में 12 मई 2012 को रविवार नहीं बताया जा रहा है। ऐसे में परीक्षा देने वाला विद्यार्थी बोर्ड द्वारा जारी किए गए प्रवेश पत्र की तिथि को सही माने या उस दिखाए गए वार को। इसी प्रकार टीजीटी के परीक्षा देने वाले विकास पुत्र धूप सिंह ने भी परीक्षा के लिए आवेदन किया था
लेकिन जब उसका प्रवेश पत्र उसे मिला तो उसकी आंखें खुली की खुली रह गई। विकास को मिले प्रवेश पत्र में बताया गया है कि उसकी टीजीटी सोशल साइंस की परीक्षा 12 मई 2012 रविवार को है। इसके साथ उसके सेंटर का पता भी दिखाया गया है। अब विकास इस दुविधा में फंसा है कि वह 12 मई को परीक्षा देने जाए या फिर 13 मई को आने वाले रविवार को। इसे बोर्ड की लपारवाही समझा जाए या छात्रों के भविष्य से खिलवाड़।