Sunday, May 6, 2012

जेईई के दो गलत प्रश्न मूल्यांकन से बाहर

देशभर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आइआइटी) समेत प्रसिद्ध तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2012 (जेईई) के पेपर कोड-दो में केमेस्ट्री का तेईसवां प्रश्न और गणित का 60वां प्रश्न गलत पाया गया है। परीक्षा समिति ने इन दो प्रश्नों को मूल्यांकन से बाहर रखने का फैसला लिया है। इस फैसले से छात्रों को राहत मिलेगी। आइआइटी व आइआइआइटी में बीटेक, बीआर्क की दस हजार से ज्यादा सीटों के लिए आठ अप्रैल को हुई प्रवेश परीक्षा में करीब पांच लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा के तहत पेपर कोड-दो के रसायन विज्ञान के प्रश्न पत्र में दो और
गणित में एक सवाल को लेकर विशेषज्ञों ने आपत्ति दर्ज करायी थी। इन आपत्तियों के अध्ययन के बाद परीक्षा समिति ने केमेस्ट्री के प्रश्न नंबर 23 व गणित के प्रश्न नंबर 60 को तकनीकी रूप से गलत स्वीकार किया। आइआइटी रुड़की जोन के चेयरमैन प्रो. यूपी सिंह ने बताया कि कमेटी की संस्तुति के बाद इन दो प्रश्नों को मूल्यांकन में शामिल नहीं किया जाएगा।