Sunday, May 6, 2012

कर्मचारियों के लिए ब्याज दरें तय

देश सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिए जा रहे गृह निर्माण, मोटरकार, मोटर साइकिल, स्कूटर, मोपेड, विवाह, कम्प्यूटर व साइकिल अग्रिम ऋण के लिए वर्ष 2011-12 के लिए ब्याज दरें जारी की है। वित्त विभाग द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार पहले अग्रिम पर 1 अप्रैल 2011 से 30 नवंबर 2011 की अवधि तक ब्याज दर 8 प्रतिशत वार्षिक की दर से, 1 दिसंबर 2011 से 31 मार्च 2012 तक 8.6 प्रतिशत और दूसरे अग्रिम पर इन्हीं अवधियों में क्रमश: नौ प्रतिशत व 9.6 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दरें वसूली जाएंगी। सामान्य भविष्य निधि या इस प्रकार की अन्य निधियों पर 1 अपै्रल 2011
से 30 नवंबर 2011 तक की जमा राशि पर ब्याज दर 8 प्रतिशत की दर से और 1 दिसंबर 2011 से 30 मार्च 2012 की अवधि के लिए 8.6 प्रतिशत की दर से देने का निर्णय लिया गया है।