Sunday, May 6, 2012

जीजेयू में विभाग ही लेंगे परीक्षा

जीजेयू में पहली बार परीक्षा का जिम्मा संबंधित विभाग ही लेगा। यहां न तो सुपरिंटेंडेंट बनाए जाएंगे और न ही सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगेगी। विभाग के शिक्षक ही परीक्षा सुपरवाइजर की जिम्मेदारी निभाएंगे। विभाग के चेयरमैन इसके इंचार्ज रहेंगे। यह फैसला विश्वविद्यालय की ईसी की पिछली बैठक में हुआ था। 

ईसी बैठक के फैसले के अनुसार, सात मई से होने वाली परीक्षाएं नए शेड्यूल के तहत होंगी। अब किसी एक विभाग के अध्यापक दूसरे विभाग में ड्यूटी नहीं देंगे। जिस विभाग की भी परीक्षा होगी। उसकी जिम्मेदारी उसी विभाग की रहेगी। कुलसचिव डॉ. आरएस जागलान ने कहा कि परीक्षा का संचालन सही तरीके से करने के लिए यह फैसला लिया गया है।