गांव ढाणी माजरा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक द्वारा अध्यापिका को अपशब्द कहने पर ग्रामीणा ने मंगलवार को स्कूल में जमकर हंगामा किया। ग्रामीण अध्यापक को सस्पेंड करने की मांग पर अड़ गए। मामले की सूचना मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी मंजू गुप्ता ने ग्रामीणाें को जांच का आश्वासन देकर शांत करवाया।
जानकारी के अनुसार राजकीय माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक जगराम का अध्यापिका गीता रानी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान तैश में आए अध्यापक जगराम ने अध्यापिका गीता रानी को अपशब्द निकालने शुरू कर दिए। इसकी सूचना जब गांव के सरपंच सुखविंदर सिंह को मिली तो उन्हाेंने ग्रामीणाे के साथ स्कूल में हंगामा किया और अध्यापक को सस्पेंड करने की मांग की। जिला शिक्षा अधिकारी मंजू गुप्ता और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आशा ग्रोवर ने ग्रामीणाें को शांत किया।
करवाते हुए कहा कि वह इस मामले की जांच करवाएंगे और जांच में दोषी पाए जाने वाले अध्यापक पर कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।