राजकीय पोलीटेक्निक कॉलेज में मंगलवार को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इसमें गुडग़ांव की सुजूकी पावर ट्रेन इंडिया लिमिटेड से आए अधिकारियों ने छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा ली। दुपहिया वाहनों के लिए प्रसिद्ध इस कंपनी में नौकरी को लेकर छात्रों में भारी उत्साह था। जूनियर इंजीनियर ट्रेनी पदों के लिए मैकेनिकल प्रोडक्शन और ऑटो मोबाइल ब्रांच के छात्रों को मौका दिया गया था। सिरसा और हिसार के राजकीय पोलीटेक्निक कॉलेजों में अंतिम वर्ष के 107 छात्र परीक्षा में शामिल हुए।
कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनी की तरफ से एचआर के सीनियर मैनेजर संजय यादव ने छात्रों का टेस्ट लिया। इसमें 35 छात्रों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया। बुधवार को इन छात्रों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। इसके आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा। प्राचार्य राजीव वासुदेव ने बताया कि कंपनी की तरफ से चयनित छात्रों को प्रोडक्शन, क्वालिटी और मेंटनेंस सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों में नियुक्त किया जाएगा।
पहले चरण में हिसार और सिरसा पोलीटेक्निक के 107 छात्रों में 35 शॉर्ट लिस्टेड
कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनी की तरफ से एचआर के सीनियर मैनेजर संजय यादव ने छात्रों का टेस्ट लिया। इसमें 35 छात्रों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया। बुधवार को इन छात्रों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। इसके आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा। प्राचार्य राजीव वासुदेव ने बताया कि कंपनी की तरफ से चयनित छात्रों को प्रोडक्शन, क्वालिटी और मेंटनेंस सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों में नियुक्त किया जाएगा।
पहले चरण में हिसार और सिरसा पोलीटेक्निक के 107 छात्रों में 35 शॉर्ट लिस्टेड