Friday, May 18, 2012

रिजल्ट हो सकता प्रभावित उत्तर पुस्तिकाएं जलीं

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा देने वाले उन 250 परीक्षार्थियों के भविष्य पर तलवार लटक गई है, जिनकी उत्तरपुस्तिकाएं आग की भेंट चढ़ चुकी है। 
ये अब इस हालत में भी नहीं है कि इनकी रि-चैकिंग हो सके। हालांकि बोर्ड प्रशासन ने एक भी उत्तरपुस्तिका के जलने से इनकार किया है। शिक्षा बोर्ड की दसवीं की उत्तरपुस्तिकाएं बुधवार को अंबाला से भिवानी लाई जा रही थी कि अचानक भिवानी महम मार्ग के समीप अचानक उत्तरपुस्तिकाओं में आग लग गई, लेकिन मौके पर ही आग पर काबू पा लिया गया। मगर जब तक तीन बंडल काफी हद तक जल चुके थे। सूत्रों की माने, तो इन बंडलों में 250 के करीब उत्तरपुस्तिकाएं थी। 


गिली हुईं उत्तर पुस्तिकाएं 

शिक्षा बोर्ड की प्रवक्ता मीनाक्षी शारदा का कहना है कि घटना में एक भी उत्तरपुस्तिका जली नहीं है, सिर्फ दो तीन बंडल आग बुझाने के चक्कर में गीले हुए है। इन सभी उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की जा रही है। बोर्ड प्रशासन का कहना है कि भविष्य में उत्तरपुस्तिकाओं को लाने व ले जाने के दौरान काफी सावधानी बरती जाएगी, ताकि इस तरह की घटना फिर न घटे।