संसदीय सचिव राव दान सिंह ने कहा है कि अध्यापक भर्ती में बिना पात्रता टेस्ट पास किए चार वर्ष का अनुभव रखने वाले अध्यापकों को योग्य ठहराने के फैसले पर सरकार अडिग रहेगी। वे सोमवार को यहां मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजपाल यादव के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। हालांकि कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा था कि इस फैसले पर सरकार पुन विचार करेगी। उन्होंने 20 मई को महेंद्रगढ़ में होने वाली मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की संदेश रैली के लिए लोगों को आमंत्रण भी दिया। यह फैसला अतिथि अध्यापकों को लाभ पहुंचाने के लिए लिया गया है। इसके बाद बालाजी कॉम्पलैक्स में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस अवसर पर सीपीएस विनोद भयाना, पार्षद सुमन, आनंद, कैलाश, नंदकिशोर आदि थे।