Tuesday, May 1, 2012

'पूरे वेतनमान के साथ हो शिक्षकों की भर्तियां'

सर्व कर्मचारी से संबद्ध हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। संघ के जिला प्रधान सुरेंद्र सैनी ने कहा कि शिक्षा जैसे सतत चलने वाले पक्के काम के लिए कांट्रेक्ट पर नहीं पक्की भर्ती होनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि ऐसी आधारभूत मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया और डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अध्यापकों की सभी प्रकार की भर्तियां पूरे वेतनमान के साथ स्थाई हों। नए नियमों में जारी पांच साल तक स्थिर वेतन में एक वर्ष के ठेके की भर्ती की नीति का भी अध्यापक
संघ ने विरोध किया। राज्य वरिष्ठ उप प्रधान गजे सिंह व उप प्रधान राम किशन पुनिया, जिला सचिव प्रभु सिंह ने कहा कि मास्टर व प्राध्यापक के प्रत्येक वर्ग में पदोन्नति कोटा पहले की तरह 75 प्रतिशत हो। शिक्षकों को संबोधित करते हुए राज्य उप प्रधान निर्मला व राज्य सचिव सुमन गिल ने नए सेवा नियमों में महिला अध्यापिकाओं को 12 सप्ताह से अधिक गर्भवती होने पर अभ्यर्थी अनफिट घोषित करने का विरोध करते हुए कहा कि इस फैसले से महिलाओं के मौलिक अधिकारों का हनन होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस फैसले को तुरंत वापस करे क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने भी यह शर्त हटा दी है। प्रदर्शन के दौरान मंजू गुर्जर, मनफूल बूरा, वेद प्रकाश बूरा, दिनेश शर्मा, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।