शिक्षा विभाग ने लेक्चरर व हेड मास्टर से प्रिंसिपल बनाए जाने वाले शिक्षकों की दूसरी पदोन्नति तथा पोस्टिंग लिस्ट बृहस्पतिवार को जारी कर दी। पिछले कई माह से यह लिस्ट अटकी हुई थी। साथ ही 25 स्कूलों के प्रिंसिपलों के तबादला आदेश भी जारी किए गए हैं। इसके अलावा 28 प्रिंसिपलों को विशेष परिस्थितियों में उनके मनमाफिक स्टेशनों पर स्थानांतरित किया गया है। शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से जारी इस लिस्ट में 147 लेक्चररों व हेड मास्टरों को पदोन्नत कर प्रिंसिपल बनाया गया है। 22 लेक्चरर को प्रिंसिपल, 44 को लेक्चरर से ड्यूटी चार्ज आफ प्रिंसिपल, 19 को हेड मास्टर से ड्यूटी चार्ज आफ प्रिंसिपल और 12 को हेड मास्टर से प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। प्रदेश के 477 लेक्चररों व हेड मास्टरों को पहले ही प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति प्रदान की जा चुकी है। इस लिस्ट में इस बार 28 प्रिंसिपलों को समायोजित किया गया है। यानी जिन प्रिंसिपलों को पहले वाली लिस्ट में पदोन्नति व स्टेशन प्रदान कर दिए गए थे, उन्हें उनके मनमाफिक स्टेशनों पर तब्दील कर दिया ग