शहर के सरकारी स्कूलों में अगले महीने तक 653 नए जेबीटी शिक्षक ज्वाइनिंग कर लेंगे। वीरवार को शिक्षा विभाग की ओर से सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत जेबीटी शिक्षकों के लिए भरती की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है।
24 से 26 अप्रैल तक सेक्टर-10 स्थित गवर्नमेंट मॉडल स्कूल में मेरिट लिस्ट में आने वाले 1900 उम्मीदवारों के दस्तावेजों का वेरीफिकेशन किया गया। इसके बाद वीरवार को शिक्षा विभाग ने डाक्यूमेंट के अंकों के हिसाब से मेरिट लिस्ट जारी कर दी। एसएसएस शिक्षक भरती के कोऑर्डिनेटर सुनील बेदी ने बताया
कि किसी तरह के ऑब्जेक्शन के लिए कैंडीडेट 14 और 15 मई को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक सेक्टर-10 स्थित गवर्नमेंट मॉडल स्कूल में पहुंच कर अपनी शिकायत दूर कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि 20 मई तक शिक्षक भरती की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी और महीने के अंत तक ज्वाइनिंग भी करा दी जाएगी। गौरतलब है कि इस समय शहर के सरकारी स्कूलों में 2000 शिक्षकों की कमी है।