Friday, June 15, 2012

पीजीटी पदनाम बदलने से भ्रम : हसला

हरियाणा स्कूल  लैक्चार्स एसोसिएशन की बैठक राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान जसविंद्र सिंह ने की। जसविंद्र सिंह व प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य पवन बटार ने संयुक्त रूप से बताया कि बैठक में हाल ही में नई शिक्षक भर्ती के तहत सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं पढ़ाने वाले शिक्षकों का पदनाम पीजीटी रखा गया है जबकि इस पदनाम से हरियाणा का कोई भी शिक्षक अभी तक कार्यरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पुराने शिक्षकों को लैक्चरर तथा नये शिक्षकों को पीजीटी पदनाम दे कर शिक्षा विभाग ने भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है तथा लैक्चार्स के मान-सम्मान को ठेस पंहुचाई है। उन्होंने याद दिलाया कि गत वर्ष 19 अप्रैल को एससीआरटी गुडगांव में वितायुक्त एंव प्रधान सचिव सुरीना राजन तथा उस समय के शिक्षा निदेशक के साथ हुई बैठक तथा अगले ही दिन 20 अप्रैल को शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल मुख्यमंत्री के प्रधान ओसएसी एमएस चोपड़ा तथा  मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह के साथ बैठको में यह सहमति बनी थी कि स्कूल लैक्चार्स  का पदनाम नई भर्ती में नहीं बदला जाएगा परंतु अब सरकार ने हसला के साथ हुए समझौते को तोड़ते हुए स्कूल लेक्चररों के साथ धोखा किया है जिसे हसला कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। इस अवसर पर रमेश कांबोज, जसंिवंद्र गिल, अश्ववनी वालिया, सुखचैन, राम रत्न, मीर सिंह, रामपाल, जगदीश, सतीश, उमेश व शमशेर आदि मौजूद थे।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.