Thursday, June 14, 2012

आईटी, सिक्योरिटी में ले सकेंगे दाखिला नौ जिलों में चलेगी फ्रेमवर्क परियोजना


 हरियाणा में राष्ट्रीय व्यावसायिक शैक्षणिक योग्यता फ्रेमवर्क परियोजना को पहले चरण में नौ जिलों अंबाला, यमुनानगर, झज्जर, रोहतक, पलवल, फरीदाबाद, गुड़गांव, फतेहाबाद और मेवात के 40 स्कूलों में क्रियान्वित किया जाएगा।
हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने बताया कि परियोजना के तहत इन स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को आईटी, सिक्योरिटी, रिटेल एवं आटोमोबाइल कौशल में से किसी एक में दाखिला लेने का विकल्प होगा। इस परियोजना से करीब 6,000 विद्यार्थियों के लाभांवित होने की संभावना है। इस परियोजना के क्रियान्वयन के लिए 10.80 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। परियोजना के लिए राज्य के हिस्से के रूप में चार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सरकार ने आईटी, सिक्योरिटी, रिटेल एवं आटोमोबाइल कौशल के लिए एप्लाइड लर्निंग और वोकेशनल टीचर्स के 80 पदों के लिए 28 जून तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पद अंबाला, यमुनानगर, झज्जर, रोहतक, पलवल, फरीदाबाद, गुड़गांव तथा मेवात के लिए हैं। इन्हें 10 मास की अवधि के लिए अनुबंध आधार पर भरा जाएगा।
उन्होंने कहा कि आईटी तथा आईटी संबद्ध सेवा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी प्रतिष्टित संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक या डिप्लोमा किया हो।
उसे प्रासंगिक उद्योग में एक से दो वर्ष का अनुभव हो। इसके अतिरिक्त, बीसीए/एमसीए/बीटेक की डिग्री वाले उम्मीदवारों को अधिमान दिया जाएगा। आटोमोबाइल के लिए उम्मीदवार ने किसी प्रतिष्ठित संस्थान से आटोमोबाइल इंजीनियरिंग में स्नातक या डिप्लोमा किया हो और उसे प्रासंगिक उद्योग में एक से दो वर्ष का अनुभव हो। आटोमोबाइल में बीटेक डिग्री धारक को अधिमान दिया जाएगा।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.