बेरोजगार पात्र अध्यापक संघ हरियाणा की एक बैठक स्थानीय धर्मशाला में प्रदेशाध्यक्ष तिलक राज की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष तिलक राज ने कहा कि हरियाणा सरकार 30 मार्च 2011 को माननीय उच्च न्यायालय में एक शपथ पत्र देकर यह कहती है कि वह 31 दिसंबर तक स्कूल शिक्षकों की भर्ती पूरी कर देगी। लेकिन 1 वर्ष 2 महीने 6 दिन बीतने के बाद जब लंबी व गहरी नींद से जागी तो भर्ती का विज्ञापन निकालकर भर्ती करने का केवल ढोंग मात्र किया। जो भर्ती एक साल पहले के नियमों के अनुसार अर्थात एच.टी.ई.टी. पास उम्मीदवारों के अनुसार होनी थी उसमें नए भर्ती नियम जैसे गुड अकैडमिक रिकार्ड व अनुभव प्राप्त अध्यापकों को पात्रता परीक्षा से छूट की शर्त जोड़कर केवल भर्ती करने का दिखावा किया गया है। इन असंगत नियमों से स्पष्ट है कि सरकार की शिक्षक भर्ती करने की बिल्कुल भी मंशा नहीं है।
बेरोजगार पात्र अध्यापक संघ इन नए भर्ती नियमों के खिलाफ 14 जून वीरवार को अंबाला कैन्ट विजय रत्न चौक से दिल्ली राष्ट्रपति भवन तक पदयात्रा करेगा व महामहिम को अपनी मांगों से संबंधित पत्र सौंपेगा। सभी बेरोजगार पात्र अध्यापक पहले सुबह 9 बजे इंदिरा पार्क में इक_े होंगे फिर विजय रत्न चौक से पद यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
बेरोजगार पात्र अध्यापक संघ इन नए भर्ती नियमों के खिलाफ 14 जून वीरवार को अंबाला कैन्ट विजय रत्न चौक से दिल्ली राष्ट्रपति भवन तक पदयात्रा करेगा व महामहिम को अपनी मांगों से संबंधित पत्र सौंपेगा। सभी बेरोजगार पात्र अध्यापक पहले सुबह 9 बजे इंदिरा पार्क में इक_े होंगे फिर विजय रत्न चौक से पद यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
0 comments
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.