राजकीय विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बनने वाले मिड-डे मील में और अधिक गुणवत्ता लाने के लिए शिक्षा विभाग ने स्वयं सहायता समूह में कार्यरत कुक को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है। मिड-डे मील बनाने वाले स्वयं सहायता समूह में कार्यरत कुक को शिक्षा विभाग द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। यह बता दें कि शिक्षा अधिकार कानून के तहत विद्यार्थियों को विद्यालयों से जोड़ने के लिए पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को मिड-डे मील दिया जा रहा है। विद्यालयों में मिड-डे मील स्वयं सहायता समूह व कुक कम हेल्पर के माध्यम से बनाया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों में से एक कुक को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है। इसके लिए मास्टर ट्रेनर भी तैयार किए गए हैं, जो प्रत्येक खंड में जाकर कुक को एक दिवसीय प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण कार्य 21 जून से शुरू किया जाएगा।
0 comments
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.