राज्य सरकार ने निश्शक्त विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शैक्षणिक शिक्षा स्तर में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित करने का निर्णय लिया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गीता भुक्कल ने बृहस्पतिवार को बताया कि 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में इन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मैट्रिक या 10+2 एवं तकनीकी शिक्षा में डिप्लोमा पाठयक्रमों में 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1500 रुपये नकद व प्रमाणपत्र, स्नातक एवं स्नातकोत्तर में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वालों को 2100 रुपये और प्रमाणपत्र, इंजीनियरिंग, विधि, चिकित्सा, फार्मेसी, चार्टर्ड अकाउंटेंसी, कोस्ट अकाउंटेंसी व कंपनी सेक्रेटरी जैसे पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण प्राप्त अंकों के आधार पर 5100 रुपये नकद एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा विश्वविद्यालय में शैक्षणिक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले इस श्रेणी के विद्यार्थियों को 11 हजार रुपये नकद एवं प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।
0 comments
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.