Saturday, June 16, 2012

पीजीटी भर्ती में दिखावा बने पात्रता प्रमाण पत्र

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में एमएससी कर रहे सोनू सैनी शिक्षण पात्रता परीक्षा (एचटेट) क्वालिफाई है। उनका एकेडमिक रिकॉर्ड भी अच्छा है, लेकिन अपीयर स्टूडेंट होने के कारण पीजीटी भर्ती में उन्हें आवेदन का कोई मौका नहीं दिया गया है। यह केवल सोनू के साथ ही नहीं, बल्कि ऐसे सैकंडों उम्मीदवारों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सोनू बताते है अपीयर स्टूडेंट होने के बावजूद भिवानी बोर्ड ने उन्हें पात्रता परीक्षा के लिए मौका दिया था। उन्होंने यह परीक्षा भी काफी अच्छे अंकों के साथ पास की। उन्हें खुशी थी कि एचटेट क्वालिफाई होने के बाद नौकरी मिलने में आसानी रहेगी, लेकिन हरियाणा स्कूल टीचर सेलेक्शन बोर्ड ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) भर्ती में उनके लिए कोई स्थान नहीं रखा है। वे भर्ती के लिए सभी जरूरी योग्यताएं पूरी कर रहे हैं, बस उनका एमएससी का रिजल्ट आना बाकी है। जब भिवानी बोर्ड अपीयर स्टूडेंट को एग्जाम देने का मौका दे सकता है तो भर्ती बोर्ड को भी ऐसे उम्मीदवारों को मौका दिया जाना चाहिए। 

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.