Monday, June 18, 2012

बेरोजगार पात्र अध्यापकों की पदयात्रा नीलोखेड़ी पहुंची

बेरोजगार पात्र अध्यापक संघ हरियाणा की पदयात्रा का शनिवार देर शाम नीलोखेड़ी पहुंचने पर स्वागत किया गया। पदयात्रा में करीब 50 अध्यापक भाग ले रहे हैं। पदयात्रा 14 जून को अंबाला कैंट से शुरू हुई और दिल्ली के राष्ट्रपति भवन पहुंच कर समाप्त होगी। संघ के प्रदेशाध्यक्ष तिलकराज शाक्य ने बताया कि सरकार के समक्ष चार प्रमुख मांगें रखी हैं। जिसमें नए शिक्षक भर्ती नियमों से चार वर्ष के अनुभव वाले उम्मीदवार को पात्रता परीक्षा से छूट तथा एकेडमिक रिकार्ड की शर्त को समाप्त करना, जेबीटी, टीजीसी व भाषा अध्यापकों के रिक्त पद भरे जाने, राजनीति विज्ञान पद के लिए पब्लिक एड विषय को मान्य करना, कामर्स लेक्चरर व अन्य विषयों के पदों से 40 वर्ष की उम्र व अन्य असंगत नियमों को समाप्त किया जाना शामिल है। मौके पर गुरदीप सिंह, मोहित कक्कड, प्रवेश महोते, अजय महारन व प्रवीन आदि मौजूद थे 

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.