मिडिल स्कूलों में मुख्याध्यापकों की पदोन्नति करते समय केवल वरिष्ठïता ही मापदंड हो, इस बात को हरियाणा स्कूल शिक्षा के महानिदेशक ए श्रीनिवासन ने हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ द्वारा बातचीत के दौरान रखी गई मुख्य मांग के तौर पर सैद्धांतिक रूप से माना।
राज्य प्रधान कुलभूषण शर्मा के नेतृत्व में संघ के शिष्टïमंडल में राज्य वरिष्ठï उपप्रधान बलदेव सैनी, मुख्य प्रवक्ता जयदेव आर्य, कोषाध्यक्ष व प्रवक्ता दलबीर शास्त्री, संगठन सचिव सत्यनारायण वशिष्ठ उपकोषाध्यक्ष सतीश यादव, क्षेत्रीय सचिव रविन्द्र राणा व सुखेव शास्त्री ने संघ के 34 सूत्रीय मांग पत्र पर बातचीत की।
इस वार्ता में मिडिल स्कूलों में मुख्याध्यापकों के पदों पर गुड अकादमिक रिकार्ड का विरोध किया गया और केवल वरिष्ठïता के आधार पर पदोन्नति करने की मांग रखी गई। जिस पर महानिदेशक ने कहा कि जैसे ही सरकार द्वारा सीधी भर्ती में गुड अकादमिक रिकार्ड की शर्त हटा दी जायेगी वैसे ही हम भी कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही हाई स्कूलों में मुख्याध्यापक की जगह वाइस प्रिंसिपल लगाने, वेतन व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु बजट समय पर देने, जिन जिलों में एलटीसी के बजट कमी है वहां शीघ्र बजट देेने, मिडल स्कूल के मुख्याध्याकों को डीडी ओ पॉवर देने व 12 पीरियड पढ़ाने हेतु देने, मास्टर व प्रध्यापक के एसीपी मामले में डीईओ स्तर पर देने, सी एंड वी के लिये अंतर्राज्जीय स्थानांतरण नीति बनाने पर सहमति जताई गई। इसके साथ साथ शिक्षकों के स्थानांतरण बिना राजनैतिक प्रभाव के करने, जेबीटी से मास्टर पद पर पदोन्नति के मामले में भी शीघ्र निपटाने का आश्वासन शिक्षा महानिदेशक ने दिया।
संघ ने मांग रखी कि मिडिल हैड के लिये शास्त्री, शिक्षा शास्त्री व शास्त्री के बीएड के समक्ष मानकर उनके भी केस स्वीकार किये जायें जिस पर महानदेशक ने कहा कि इस पर संबंधित विषय विशेषज्ञों से राय करके आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि शिक्षकों को छुट्टिïयों में लगने वाले प्रशिक्षण शिविर व अन्य कार्यों के लिये अर्जित अवकाश देने पर भी सहमति जताई तथा जिन स्कूलों में पंजाबी व संस्कृति के अध्यापकों व प्राध्यापकों के पदों की मांग है उस प भी जल्द ही कार्रवाई की जायेगी। महानिदेशक से बातचीत में यह भी सहमति बनी कि शिक्षकों के मेडिकल प्रतिपूर्ति बिल जिला स्तर पर 50 हजार रुपये से बढ़ाकर जिला शिक्षा अधिकारी को शक्तियां दी जायेंगी। महानिदेशक ने कार्यालयों में फैले भ्रष्टïाचार पर भी अंकुश लगाने के लिये आश्वासन दिया। इस बातचीत में पंचकूला से विक्रम भट्टïी, चमन लाल कौशिक, राजेश कुमार, यमुनानगर से प्रदीप सरीन, कुरुक्षेत्र से जसपाल बाखली, राम प्रकाश सैनी, कैथल से संदीप शर्मा, डा. राम निवास, सोनीपत से लक्ष्मी दत्त, जींद से सुधीर कादयान, फतेहाबाद से केडी शर्मा, सिरसा से सहदेव शास्त्री, रेवाड़ी से सुरेन्द्र यादव सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
राज्य प्रधान कुलभूषण शर्मा के नेतृत्व में संघ के शिष्टïमंडल में राज्य वरिष्ठï उपप्रधान बलदेव सैनी, मुख्य प्रवक्ता जयदेव आर्य, कोषाध्यक्ष व प्रवक्ता दलबीर शास्त्री, संगठन सचिव सत्यनारायण वशिष्ठ उपकोषाध्यक्ष सतीश यादव, क्षेत्रीय सचिव रविन्द्र राणा व सुखेव शास्त्री ने संघ के 34 सूत्रीय मांग पत्र पर बातचीत की।
इस वार्ता में मिडिल स्कूलों में मुख्याध्यापकों के पदों पर गुड अकादमिक रिकार्ड का विरोध किया गया और केवल वरिष्ठïता के आधार पर पदोन्नति करने की मांग रखी गई। जिस पर महानिदेशक ने कहा कि जैसे ही सरकार द्वारा सीधी भर्ती में गुड अकादमिक रिकार्ड की शर्त हटा दी जायेगी वैसे ही हम भी कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही हाई स्कूलों में मुख्याध्यापक की जगह वाइस प्रिंसिपल लगाने, वेतन व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु बजट समय पर देने, जिन जिलों में एलटीसी के बजट कमी है वहां शीघ्र बजट देेने, मिडल स्कूल के मुख्याध्याकों को डीडी ओ पॉवर देने व 12 पीरियड पढ़ाने हेतु देने, मास्टर व प्रध्यापक के एसीपी मामले में डीईओ स्तर पर देने, सी एंड वी के लिये अंतर्राज्जीय स्थानांतरण नीति बनाने पर सहमति जताई गई। इसके साथ साथ शिक्षकों के स्थानांतरण बिना राजनैतिक प्रभाव के करने, जेबीटी से मास्टर पद पर पदोन्नति के मामले में भी शीघ्र निपटाने का आश्वासन शिक्षा महानिदेशक ने दिया।
संघ ने मांग रखी कि मिडिल हैड के लिये शास्त्री, शिक्षा शास्त्री व शास्त्री के बीएड के समक्ष मानकर उनके भी केस स्वीकार किये जायें जिस पर महानदेशक ने कहा कि इस पर संबंधित विषय विशेषज्ञों से राय करके आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि शिक्षकों को छुट्टिïयों में लगने वाले प्रशिक्षण शिविर व अन्य कार्यों के लिये अर्जित अवकाश देने पर भी सहमति जताई तथा जिन स्कूलों में पंजाबी व संस्कृति के अध्यापकों व प्राध्यापकों के पदों की मांग है उस प भी जल्द ही कार्रवाई की जायेगी। महानिदेशक से बातचीत में यह भी सहमति बनी कि शिक्षकों के मेडिकल प्रतिपूर्ति बिल जिला स्तर पर 50 हजार रुपये से बढ़ाकर जिला शिक्षा अधिकारी को शक्तियां दी जायेंगी। महानिदेशक ने कार्यालयों में फैले भ्रष्टïाचार पर भी अंकुश लगाने के लिये आश्वासन दिया। इस बातचीत में पंचकूला से विक्रम भट्टïी, चमन लाल कौशिक, राजेश कुमार, यमुनानगर से प्रदीप सरीन, कुरुक्षेत्र से जसपाल बाखली, राम प्रकाश सैनी, कैथल से संदीप शर्मा, डा. राम निवास, सोनीपत से लक्ष्मी दत्त, जींद से सुधीर कादयान, फतेहाबाद से केडी शर्मा, सिरसा से सहदेव शास्त्री, रेवाड़ी से सुरेन्द्र यादव सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
0 comments
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.