Wednesday, July 25, 2012

डीएड छात्र संघर्ष समिति ने विरोध के लिए कसी कमर


प्रदेश सरकारी की नीतियों के विरोध में डीएड संघर्ष समिति ने कमर कस ली है। समिति की जिला इकाई की बैठक मंगलवार को हुई। इस दौरान डीएड छात्र अध्यापकों तथा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बैठक में राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने भी शिरकत की। छात्र अध्यापकों ने इस दौरान निर्णय लिया कि डीएड को लेकर सरकारी नीतियों के विरोध में वे 26 जुलाई को कमला नेहरू पार्क में धरना देंगे। छात्र अध्यापक राजेश पंवार ने कहा कि समिति चाहती है कि सरकार उनकी मांगों को पूरा करे तथा डीएड से इंटर्नशिप को खत्म करे
इसके अलावा कोर्स को मात्र दो साल का ही रहने दे तथा अध्यापकों की स्थाई भर्ती करे। उनके मुताबिक इन मांगों को लेकर वह गुरुवार को धरना देंगे तथा डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री का ज्ञापन सौंपेंगे। इस बारे में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान तरुण सुहाग ने कहा कि उनका संघ इस संघर्ष में डीएड संघर्ष समिति के साथ है तथा उनकी मांगों को सरकार के सामने रखेगा। मंगलवार को हुई बैठक में राहुल मलिक, रिया, पूजा दहिया के अलावा शिक्षक संघ से अशोक कुमार वहां मौजूद रहे।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.