Saturday, July 28, 2012

तीन महीने में तीस दिन तक रहेंगे छुट्टी पर

अगले तीन महीने में विद्यार्थियों और सरकारी कर्मचारियों की मौज रहेगी। अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में कुल 92 दिन हैं। इनमें से 30 दिन की छुट्टियां हैं। 16 दिन के सरकारी अवकाश है। 14 रविवार पड़ते हैं। जुलाई में आने वाले पांच दिनों में 29 जुलाई रविवार का अवकाश है। अगस्त में 10, सितंबर में 9 और अक्टूबर में 11 अवकाश हैं। अप्रैल और मई के मुकाबले जुलाई का अंतिम सप्ताह ज्यादा गर्म नहीं रहा। आने वाले दिनों में गर्मी कम होगी। टूर एंड ट्रैवल के पास भी होटल और एयर टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। यह मौसम सैर सपाटे और पिकनिक के अनुकूल है। साथ में छुट्टियां भी खूब हैं। ऐसे में लोग छुट्टियों में पिकनिक मानने की तैयारी में हैं। कुछ लोग धार्मिक स्थलों तो कुछ गोवा और बैंकॉक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। 
loading...

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.