Wednesday, July 25, 2012

अब आदोलन तेज करेगे अतिथि अध्यापक


राजकीय अनुबंधित अध्यापक संघ अतिथि अध्यापको को नियमित करने की माग को लेकर आगामी अगस्त माह में अपने आदोलन को तेज करेगा। इसके तहत जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किये जाएंगे। अनुबंधित अध्यापको को नियमित किये जाने व अन्य मागो को लेकर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ द्वारा अगस्त महीने में किए जा रहे प्रदर्शनों में भी अतिथि अध्यापक बड़ी संख्या में भाग लेंगे व अन्य जनवादी संगठनो के साथ एकजुट होकर संघर्ष को मजबूत किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए संघ के महासचिव भूपिन्द्र सिंह ने बताया कि 31 जुलाई से हरियाणा विधान सभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। संघ सरकार से माग करता है कि सरकार इस सत्र में अतिथि अध्यापको को नियमित करने बारे नीति बनाए। इसी सिलसिले में मानसून सत्र से पहले गत दिवस जुलाई को संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षामंत्री गीता भुक्कल से मुलाकात की थी। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के प्रधान दिनेश यादव किया। श्री यादव ने बताया कि गीता भुक्कल से हुई बातचीत सौहार्दपूर्ण रही और उन्होने प्रतिनिधिमंडल को अतिथि अध्यापको की समस्याओ के समाधान का आश्वासन दिया है। संघ की राज्य सचिव अलका ने बताया कि आदोलन की सफलता के लिए संगठनात्मक मजबूती जरूरी है। इसके लिए जिला स्तर पर कार्यशालाएं एवं बैठकें की जा रही हैं।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.