Saturday, July 28, 2012

फर्जी तकनीकी संस्थानों के प्रति गंभीर हुई सरकार

 तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को अस्वीकृत या फर्जी संस्थानों में दाखिला न लेने के प्रति सचेत किया है। सरकार को जानकारी मिली है कि कुछ बोगस विश्वविद्यालय, महाविद्यालय या संस्थान भारी फीस वसूल करविद्यार्थियों बोगस डिग्री या प्रमाण-पत्र भी जारी कर रहे हैं। प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को यहां बताया कि किसी भी तकनीकी संस्थान में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को सबसे पहले वेबसाइट पर स्वीकृत संस्थानों की स्थिति का निरीक्षण कर लेना चाहिए। जहां तक डीम्ड विवि द्वारा दूरवर्ती शिक्षा पद्धति के तहत चलाए जाने वाले कार्यक्रमों का संबंध है, उनके लिए यूजीसी-एआइसीटीई-डीईसी संयुक्त समिति की स्वीकृति अनिवार्य है।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.