Monday, April 16, 2012

विश्वविद्यालयों में 2जी से भी बड़ा घोटाला

 इनेलो के प्रधान महासचिव डॉ. अजय सिंह चौटाला ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालयों की फ्रेंचाइजी के नाम पर प्रदेश में 2जी स्पेक्ट्रम से भी बड़ा घोटाला हो रहा है। वह रविवार को यहां एक रेस्तरां में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि रोहतक में एक विश्वविद्यालय की 63 एकड़ जमीन बिल्डरों को दे दी गई। जबकि इनेलो सरकार के दौरान
विश्वविद्यालय की एक एकड़ जमीन शहीद स्मारक के लिए दी गई थी तो तब कांग्रेस नेताओं ने हंगामा किया था। सीपीएस रामकिशन फौजी को भगवान जल्दी स्वस्थ करें, लेकिन पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठना चाहिए और सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए। पूरे प्रदेश में विश्वविद्यालयों के लिए निर्धारित नीतियों का घोर उल्लंघन खुद सरकार कर रही है। उन्होंने मदवि में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। प्रोफेशनल कोर्स के लिए निजी सेंटरों को फ्रेंचाइजी देने की प्रक्रिया पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि इससे सरकार को राजस्व में मोटा चूना लगा। पीटीआइ कोर्स के लिए बगैर अप्रूवल के दो सेशन निकाल दिए और इस दौरान पास किए गए अनेक बच्चे पीटीआइ लगा दिए गए और अब खुलासा हुआ है कि इस कोर्स की विधिवत मान्यता ही नहीं ली गई। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि फसल कटाई के बाद वह बवानीखेड़ा से जन-जागरण अभियान शुरू करेंगे।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.