Sunday, April 29, 2012

अब 2 मई तक करें नेट के लिए आवेदन

नेट के लिए आवेदन करने वालों के लिए अच्छी खबर है। यूजीसी ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर दो मई कर दी है। पहले यह तिथि 30 अप्रैल थी। सात मई तक उम्मीदवारों को ऑन लाइन आवेदन के प्रिंट की प्रति संबंधित परीक्षा केंद्र में जमा करानी थी। अब वे इसे नौ मई जमा करा सकते हैं। यूजीसी के इस फैसले से विद्यार्थियों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। 


यूजीसी की नेट परीक्षा 24 जून को होनी है। 26 जून को परिणाम जारी होना है। इसके लिए उम्मीदवार आवेदन करने में जुटे हैं। मगर, पिछले पांच दिनों से उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। इसकी वजह यूजीसी की वेबसाइट ओपन नहीं होना है। घंटों इंटरनेट प्रयोग करने के बाद भी विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। इंटरनेट की दिक्कत के चलते विद्यार्थी बाजार में साइबर कैफे के चक्कर लगाकर भी थक चुके हैं। 

जीजेयू के छात्र सुनील और संदीप ने बताया कि नेट के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। शुक्रवार देर रात कर यूजीसी की साइट पर आवेदन का प्रयास किया पर बार-बार यह हैंग हो रही थी। शनिवार सुबह एक साइबर कैफे पर भी गए। यहां भी साइट नहीं खुली। अर्बन एस्टेट कॉलोनी की सीमा और संजना ने बताया कि नेट के लिए आवेदन दो दिन बाद बड़ी मुश्किल से हो पाया। 

नेट आवेदन के लिए भटक रहे उम्मीदवारों की प्रॉब्लम सॉल्व कर साइबर कैफे संचालक इन दिनों चांदी कूट रहे हैं। प्रत्येक आवेदन 50 रुपए शुल्क वसूला जा रहा है। साइट ओपन नहीं होने के कारण यह काम देर रात होता है।