Saturday, April 28, 2012

मूल्यांकन शुरू होने के आसार, बढ़े मानदेय का पत्र जारी

अब जल्द ही सीनियर सेकंडरी का मूल्यांकन कार्य शुरू हो जाएगा। हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने शुक्रवार को प्राध्यापकों के बढ़े हुए मानदेय का पत्र जारी कर दिया है। इसी के साथ बोर्ड प्रशासन ने प्राध्यापकों से मार्किंग कार्य जल्द से जल्द शुरू करने को कहा है, ताकि सीनियर सेकंडरी का रिजल्ट समय पर घोषित किया जा सके। उधर प्राध्यापक वर्ग एसोसिएशन(हसला) ने इस संबंध में शनिवार को राज्य कार्यकारिणी एक बैठक बुलाई है। 


प्राध्यापकों द्वारा किए जा रहे मार्किंग के बहिष्कार के 8वें दिन शुक्रवार को आखिरकार बोर्ड प्रशासन ने बढ़ें हुए मानदेय का पत्र जारी कर दिया। बोर्ड प्रशासन के मुताबिक बढ़ी हुई दरों के साथ मूल्यांकन राशि केंद्रों पर भेजी जा रही है। इसके अलावा पेपर सेटिंग का कार्य भी प्राध्यापकों से ही कराया जाएगा। 

॥हमने प्राध्यापकों की मांगों को मानते हुए बढ़े हुए मानदेय का पत्र जारी कर दिया है। हम चाहते है कि अब प्राध्यापक जल्द से जल्द मूल्यांकन कार्य शुरु कर दे, ताकि बच्चों का रिजल्ट समय पर घोषित किया जा सके।ञ्जञ्ज डीके बेहरा, सचिव, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 

॥बोर्ड ने हमें इस बारे में अवगत करा दिया है। इसी वजह से हमने राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है, जिसमें मार्किंग कार्य शुरू करने पर विचार विमर्श किया जाएगा। अगर किसी वजह से शनिवार को मार्किंग शुरू नहीं हुई, तो शायद हम रविवार से मार्किंग कार्य शुरू कर दें। ञ्जञ्ज रमेश मल्हान, जिला प्रधान हसला