Thursday, April 19, 2012

बच्चों को नहीं मिले ड्यूल डेस्क


। हरियाणा के लाखों स्कूली बच्चों को ड्यूल डेस्क नहीं मिल पाएंगे। कई वर्षों प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को ड्यूल डेस्क नहीं मिल पा रहे हैं। हाई पावर परचेज कमेटी ने बुधवार को ड्यूल डेस्क खरीदने का फैसला अगली बैठक तक टाल दिया। कैग ने भी आपत्ति जताई थी कि जो पैसा ड्यूल डेस्क खरीदने के लिए बजट में रखा था, पूरा साल उसका प्रयोग नहीं हुआ और न ही ड्यूल डेस्क खरीदे गए।
प्रदेश के स्कूलों में बच्चे फिलहाल टाट पर बैठकर पढ़ते हैं। कई शिक्षा मंत्री स्कूलों में ड्यूल डेस्कों की घोषणा करते रहे हैं, लेकिन ड्यूल डेस्क मुहैया नहीं हो पा रहे। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल भी ढाई साल से प्रयास कर रही हैं। इस प्रयास में उन्होंने हाई पावर परचेज कमेटी की बुधवार को होने वाली बैठक के एजेंडे में इसे शामिल भी करवाया था, लेकिन बैठक में इस एजेंडे को टाल दिया गया।
अब अगली बैठक में इस पर विचार हो सकता है।
हाई पावर परचेज कमेटी के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह चट्ठा ने बताया कि ड्यूल डेस्क का एजेंडा देरी से आया था, इसलिए कमेटी के अन्य सदस्यों ने कहा कि वे एजेंडे को पढ़ेंगे। तब तक इस एजेंडे को अगली बैठक तक टाल दिया गया। इसके अलावा कमेटी ने बिजली कंपनियों के करोड़ों रुपये की खरीद को भी अगली बैठक तक टाल दिया है क्योंकि बिजली मंत्री अपने बेटे की शादी में व्यस्त रहने के कारण बैठक में नहीं आ सके। कमेटी के सदस्यों में लोक निर्माण मंत्री रणदीप सुरजेवाला, कृषि मंत्री परमवीर सिंह और शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल शामिल हैं। संबंधित विभाग का मंत्री भी खरीद के समय कमेटी की बैठक का सदस्य होता है।