हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी, डीएड तृतीय सेमेस्टर (नियमित) की 6 अप्रैल से शुरू हुई परीक्षाएं बुधवार को सम्पन्न हो गई। इन परीक्षाओं में 1407 परीक्षार्थियों के यूएमसी बनाए गए जबकि मेवात व सोनीपत के 1-1 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कुछ विषयों के पेपर रद किए गए। बोर्ड सचिव डीके बेहरा ने बताया कि 224 परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालयों पर स्थापित
किए गए थे। सेकेंडरी के 35303, सीनियर सेकेंडरी के 42611 तथा डीएड तृतीय सेमेस्टर (नियमित) के 19557 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। केंद्रों की निगरानी करने के लिए बोर्ड मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया।
किए गए थे। सेकेंडरी के 35303, सीनियर सेकेंडरी के 42611 तथा डीएड तृतीय सेमेस्टर (नियमित) के 19557 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। केंद्रों की निगरानी करने के लिए बोर्ड मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया।