स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह के पैतृक गांव मंढाणा के आरोही माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थियों ने बुधवार को कक्षाओं का बहिष्कार कर जिला मुख्यालय आकर उपायुक्त की अनुपस्थिति में उनके रीडर को ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।
बच्चों का कहना था कि स्कूल में अध्यापकों की कमी और स्कूल का समय दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रीडर झाबर सिंह ने विद्यार्थियों को उनका ज्ञापन डीसी को सौंपने का आश्वासन दिया।
छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन में बताया कि स्कूल का समय दोपहर 12 से शाम चार बजे तक होने और मंढाणा से नांगल चौधरी रूट पर बस सुविधा न होने के कारण वे रात को आठ बजे तक घर पहुंच पाते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल के अध्यापकों की नियुक्ति डेपूटेशन पर होने के कारण सप्ताह में तीन दिन ही पढ़ाई हो रही है, जबकि उनको तीन दिन बगैर पढ़ाई किए हुए ही वापस लौटना पड़ता है। विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूल में दस अध्यापक हैं, जिसमें पांच अध्यापक सोमवार, मंगलवार और बुधवार व पांच बृहस्पतिवार, शुक्रवार व शनिवार को आते हैं।
उन्होंने बताया कि माडल स्कूल होने के बावजूद स्कूल में संस्कृत समेत कई विषयों के अध्यापक नहीं है। जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ार्ई बाधित हो रही है। छात्र-छात्राओं ने ज्ञापनके माध्यम से डीसी से मांग की कि स्कूल का समय सुबह 8 से 12 बजे तककिया जाए। स्कूल से नांगल चौधरी रूट पर बस चलवाई जाए।