Tuesday, April 24, 2012

वापस होंगी गलत नक्शे वाली किताबें

भारत के नक्शे में पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर को आजाद बताने वाली किताब पर किरकरी के बाद सेना मुख्यालय ने आर्मी पब्लिक स्कूल के पाठ्यक्रम से हटाने और बच्चों से वापस लेने के आदेश दे दिए हैं। इसके अलावा कक्षा तीन के पाठ्यक्रम में भूगोल विषय की मैप प्रैक्टिस बुक को बदलने की भी कोशिश चल रही है। सेना मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक इस भूल को शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ही पकड़ लिया गया था। साथ ही इस किताब के प्रकाशक प्रभात पब्लिशर्स से स्पष्टीकरण भी मांगा गया था। जिसमें उसने प्रूफ के दौरान अनजाने में हुई भूल करार दिया।
प्रकाशक को नई किताबें मुहैया कराने को कहा गया है। सूत्र बताते हैं कि अप्रैल की शुरुआत में आर्मी पब्लिक स्कूल कालूचक ने सबसे पहले इस मामले को रिपोर्ट किया कि कक्षा तीन की मैप प्रैक्टिस बुक में जम्मू-कश्मीर के नक्शे में गलती है। किताब के पेज नंबर 34 पर प्रकाशित जम्मू-कश्मीर के नक्शे में पाक अधिकृत कश्मीर को आजाद कश्मीर के तौर पर चिन्हित किया गया है।