Wednesday, May 2, 2012

प्राथमिक शिक्षकों का प्रदर्शन 10 को

प्राथमिक शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर संघ दस मई को खंड स्तर पर धरना देंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के खंड प्रधान प्रमोद शर्मा ने बताया कि इसे लेकर गोविंद वाटिका में शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में वक्ताओं ने निर्णय लिया कि प्राथमिक शिक्षक शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत छात्र अध्यापक अनुपात 30:1 का नियम लागू करने व पदोन्नति के तहत भाषा अध्यापक व मास्टर पदों पर बिना
किसी कटौती व शर्तों के पदोन्नति देना तथा अन्य मांगों को लेकर दस मई को खंड स्तर एवं 22 मई को जिला स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। पुनीत शर्मा, मनोज गुप्ता, नरेंद्र, शमेंद्र, देवेंद्र, कुलदीप, दीपक और रविंद्र आदि शिक्षक उपस्थित थे।