आरोही मॉडल स्कूलों में एडमिशन के लिए दोबारा प्रवेश परीक्षा होगी। यह फैसला इन स्कूलों में 50 फीसदी से भी अधिक सीटें खाली रहने पर लिया गया। प्रवेश परीक्षा 11 मई को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी। इसके लिए परीक्षा शुरू होने तक आवेदन लिए जाएंगे।
केंद्रीय स्कूलों की तर्ज पर शुरू किए आरोही मॉडल स्कूलों में नए सत्र में प्रवेश के लिए 30 मार्च को प्रवेश परीक्षा ली थी। मगर पिछले साल के मुकाबले इस बार छात्रों का इन स्कूलों के प्रति रुझान न के बराबर रहा। ऐसे में प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए कम आवेदन आए। रही सही कसर शिक्षा बोर्ड द्वारा ली प्रवेश परीक्षा के परिणाम ने पूरी कर दी। इस परीक्षा में 50 फीसदी से ज्यादा छात्र फेल हो गए। उकलाना मॉडल स्कूल को छोड़ दिया जाए तो जिले के किसी भी मॉडल स्कूल में नौवीं और 11वीं के लिए एक-एक सेक्शन भी नहीं बन पाया। अब विभाग ने फिर से इन स्कूलों में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन मांगे हैं।
कितनी सीटें हैं रिक्त
स्कूल 9वीं 11वीं
भिवानी रोहिला 28 10
घिराय 21 22
खेड़ी लोहचब 35 37
अग्रोहा 21 14
गैबीपुर 33 19
जिले के छह स्कूलों में 12 सौ सीटें स्वीकृत हैं। नौवीं के दो और 11वीं के तीन सेक्शन शामिल हैं। छात्रों के कम रुझान को देख इस बार एक-एक सेक्शन पर ही एडमिशन दिया जाएगा। उकलाना की सभी सीटें भरी जा चुकी हैं। अन्य पांच स्कूलों में नौवीं में 138 और 11वीं में 102 सीटें रिक्त हैं। अब 11 मई को प्रवेश परीक्षा ली जाएगी।
केंद्रीय स्कूलों की तर्ज पर शुरू किए आरोही मॉडल स्कूलों में नए सत्र में प्रवेश के लिए 30 मार्च को प्रवेश परीक्षा ली थी। मगर पिछले साल के मुकाबले इस बार छात्रों का इन स्कूलों के प्रति रुझान न के बराबर रहा। ऐसे में प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए कम आवेदन आए। रही सही कसर शिक्षा बोर्ड द्वारा ली प्रवेश परीक्षा के परिणाम ने पूरी कर दी। इस परीक्षा में 50 फीसदी से ज्यादा छात्र फेल हो गए। उकलाना मॉडल स्कूल को छोड़ दिया जाए तो जिले के किसी भी मॉडल स्कूल में नौवीं और 11वीं के लिए एक-एक सेक्शन भी नहीं बन पाया। अब विभाग ने फिर से इन स्कूलों में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन मांगे हैं।
कितनी सीटें हैं रिक्त
स्कूल 9वीं 11वीं
भिवानी रोहिला 28 10
घिराय 21 22
खेड़ी लोहचब 35 37
अग्रोहा 21 14
गैबीपुर 33 19
जिले के छह स्कूलों में 12 सौ सीटें स्वीकृत हैं। नौवीं के दो और 11वीं के तीन सेक्शन शामिल हैं। छात्रों के कम रुझान को देख इस बार एक-एक सेक्शन पर ही एडमिशन दिया जाएगा। उकलाना की सभी सीटें भरी जा चुकी हैं। अन्य पांच स्कूलों में नौवीं में 138 और 11वीं में 102 सीटें रिक्त हैं। अब 11 मई को प्रवेश परीक्षा ली जाएगी।